देश में फ़िलहाल 2 चीजें रुकने का नाम नहीं ले रही है, कोरोना के cases और IPL के matches. आज भारत में बीते 24 घंटे में 3,60,000 से भी अधिक मामले सामने आए है और 3,400 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस का क़हर अब IPL पर भी पड़ने लगा है। 3 may 2021 को कोलकाता नाइट राइडरस और रॉयल challanger banglore के बीच खेले जाना वाला मैच रद्द हो गया है उसकी वजह रही कोरोना वायरस। जानकारी के मुताबिक़ kolkata knight riders के 2 खिलाड़ी varun chakraborty और sandeep warrior कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है जिसके चलते ये फ़ैसला लिया गया है।वही क्रिकइंफ़ो की रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सूपर किंग्स के भी तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं ।खबर के अनुसार, chennai super kings के CEO काशी विश्वनाथ, बोलिंग कोच एल बालाजी और बस क्लिनर की रिपोर्ट पॉज़िटिव आइ है। ऐसे में जब लग भग सभी राज्यों में लॉकडाउन लगता जा रहा है, रोज़ाना लोगों की मौतों का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है ऐसे में IPL के मैच अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहे है। संक्रमण की खबर के बाद खिलड्डियो को आयसलेशन में भेज दिया गया है। समाचार एजेन्सी ANI ने BCCI के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि KKR के कैम्प में केस आ गए है ऐसे में आज यानी 3 may 2021 का मुक़ाबला कोलकाता नहीं खेलना चाहती है। BCCI की तरफ़ से कहा गया है कि जब तक हर खिलाड़ी फ़िट नहीं हो जाता तब तक KKR का मैच नहीं होगा। आपको बतादे की इससे पहले 29 match खेले जा चुके है। कोरोना वायरस के मामले जिस गति से देश में बढ़ते जा रहे है तो क्या उसके बावजूद भी IPL के मैच खेले जाना इतना ज़रूरी है। जिस देश में एक तरफ़ मौतों का और संक्रमितो का आँकड़ा रोज़ बढ़ता चला रहा है, सोशल मीडिया पर लोग ऑक्सिजन की और दवाओं की मदद की भीक माँग रहे है तो ऐसे में क्या उस देश के नागरिक IPL को देखने में इच्छुक होंगे?